विश्व दृष्टि दिवस हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरुवार  को मनाया जाता , इसका  उद्देश्य दुनिया भर  में नेत्र स्वास्थ को प्राथमिकता देना अवं नेत्र रोगो मे  जागरूकता पर जोर देना है | डा देवेश शर्मा , रेफ्रेक्टिव अवं कैटरेक्ट सर्जन अमृतसर आई क्लिनिक बताते है  "विश्व मे 2. 2 अरब लोग नजदीक या दूर की नजर की समस्यों से पीड़ित है , जिसको टाला जा सकता है , पर जानकारी के आभाव या समय पर समाधान ना होने के कारण लोग अपनी आँखों की रौशनी तक खो देते है, यह संख्या अविकसित देशों मे अधिक पाई  जाती  है जहाँ बुनियादी सुविधायें कम होती है इसलिए दुनिया भर के राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय  गैर सरकारी संगठन एकजुट होकर साथ आते है और नेत्र देखभाल सेवाओं को बेहतर करने की वकालत करते है" 
 विश्व में अंधापन के प्रमुख कारण: 
मोतियाबिंद 
ग्लूकोमा 
अपवर्तक दोष 
मधुमेह संबंधी पर्दे के रोग    
आप कैसे दे सकते हैं  अपना योगदान , खुद को जागरूक कर दूसरों के साथ जरुरी जानकारियों को साझा करें, आँखों मे कोई समस्या होने पर विलंब न करें और आँखों के विशेषज्ञ  से परामर्श लें